एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई गुजरात के हथियार सौदागरों को पकड़ा 4 युवक गिरफ्तार महू से एसटीएफ की टीम ने पकड़ा 184 कारतूस , एक रिवाल्वर , एक चाकू बरामद
अवैध हथिया एसटीएफ इंदौर ने गुजरात के चार अवैध हथियार सौदागरों को हिरासत में लिया है। इनके पास से .32 एमएम रिवाल्वर के 184 कारतूस और 6 राउंड का एक रिवाल्वर बरामद किया है। एसएटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार जीजे 36 एफ 7779 में चार लोग अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर इंदौर से उज्जैन के रास्ते में कार को रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया।
पकड़े गए तस्करों के नाम वीरेंद्र सिंह पिता नट्टू भाई जडेजा(35), वीरेंद्र सिंह पिता चंदूभाई कानगल(26), हार्दिक पिता प्रवीण भाई प्रजापति(25), गिरीराज सिंह पिता कनूबा सिंह जडेजा(22) शामिल हैं। यह सभी मोरवी गुजरात के रहने वाले हैं। चारों आरोपियों के खिलाफ थाना एसटीएफ भोपाल में आर्म्स एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी ने अवैध कारतूस की खेप खरीदना कबूल किया है।
इनमें वीरेंद्र सिंह जडेजा का आपराधिक इतिहास होना बताया गया है।