इंदौर
ऑंखफोड़ काँड के पीड़ितों से मिलने पहुँचे स्वाथ्य मंत्री तुलसु सिलावट साथ ही देश के बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम को भी लेकर आये
इंदौर – मोतियाबिन का इलाज के दौरान आखों की रोशनी जिन मरीजो की गई, उनसे मुलाकात करने के लिए मंत्री तुसली सिलावट पहुचे , चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती 11 मरीजो के हाल चाल जाने के लिए पहुचे मंत्री , मरीजो को मंत्री से दिया आश्वशन, कहा आपको ठीक करने के लिए देश के बेस्ट विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को लगाया है।