ऑस्ट्रेलिया ने हराया पाकिस्तान को 41 रन से, पूर्व खिलाड़ियों ने कहा टीम ने अनुशासन नही दिखाया
लन्दन- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाक को 41 रन से हराया। पाक के ख़राब प्रदर्शन पर पूर्व खिलाड़ियों ला घुस्सा फूटा। पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि टीम ने किसी भी क्षेत्र में अनुशासन नहीं दिखाया। वही रमीज राजा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार की वजह हर क्षेत्र में पाक का ख़राब प्रदर्शन। उन्होंने कहा चयन से लेकर गेंदबाज़ी फील्डिंग और रन चेज़ हर क्षेत्र में गलतिया की। एक तरह से पूरा मैच ख़राब खेला। उन्होंने ट्वीट कर ओवरथ्रो मिस्फील्डिंग के लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ख़राब बताया। वही मिस्बाह का कहना है कि गेंबाज़ों ने नो बॉल फेंकी बल्लेबाज़ों ने अहम् मौकों पर विकेट गवाये फील्डर्स ने कैच छोड़े। परंतु आमिर की गेंदबाज़ी से टीम को राहत मिली।
अब देखना यह है कि पाक भारत के खीलाफ केसा प्रदर्शन करती है। पाक और भारत के बीच मैच रविवार को होगा। पाक के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा निश्चरित तौर पर यह एक निराशजनक हार है। हमने 15 बॉल्स पर 3 विकेट खो दिए पर हसन और वहाब ने शानदार गेंदबाजी की। हम अंत तक लगे राहे पर जीत हासिल नही हो पाई अगला मैच अब भारत के साथ होगा जो कि बहुत बड़ा मैच है। और हम इस मैच में पूरी ताकत झोंक देंगे।