ओरिएंटल इन्सुरेंश कंपनी ने अपने स्थापना दिवस पर इंदौर में यातायात व्यवस्था संभाल अनोखा संदेश दिया।
क्षेत्रीय कार्यालय, इंदौर द्वारा कंपनी के 73वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह द्वारा यातायात सुधारने एवं लोगों मे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उतपन्न करने के उद्देश्य से ” नियम के पक्के हम ” के अन्तर्गत स्थानीय कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।निर्धारित समय 03.30 बजे श्री मुरली अरोरा एवं श्री हरिश शर्मा द्वारा दिशानिर्देश के पश्चात बरसते पानी में शाम 5 बजे से 7 बजे तक इंदौर की सड़कों पर सत्यसांई से भँवरकुआँ चौराहे तक केवल ओरिएंटल इंश्योरेंस की टी शर्ट और भास्कर की केप पहने हमारे कर्मचारी और अधिकारी ही नजर आ रहे थे। सभी ने अपना मोर्चा संभाला हुआ था। बखुबी अपने कर्तव्य का निर्वाह किया। मजेदार बात यह थी कि आज ट्राफिक पुलिस झाँकियों की व्यवस्था में व्यस्त थी किंतु लोगों को यातायात व्यवस्था मे हमारे सभी साथियों ने खूब सहयोग दिया , जिसे अच्छा प्रतिसाद मिला और लोगों ने खूब सराहा । उपमहाप्रबंधक श्री बिड़ला जी,हरिश शर्मा जी प्रत्येक साथी का हौसला बढ़ाते रहे । श्री संजय मेहरा और श्री कैलाश जैन ने मिडिया प्रभारी का दायित्व पूर्ण किया । इंदौर RO के इतिहास का यह दिन विशेष सेवाओं के लिए याद किया जाऐगा ।