AstrologyMadhya Pradeshइंदौर
कंटैमिनेशन क्षेत्रों में वार्ड दर वार्ड हो रही स्क्रीनिंग, हर क्षेत्र का मैप बना उसमें मिले संक्रमित लोगों के घरों को किया रेड ज़ोन, भारी पुलिस बल के साथ चल रहा अभियान
Dr. Praveen Jadia, CMHO Indore
इंदौर। शहर की मेडिकल टीम ने आज कंटैमिनेशन क्षेत्रों के वार्ड दर वार्ड मैप बना कर उनकी स्क्रीनिंग कर रही है (Corona Screening in Indore) , साथ ही कल हुई घटना के बाद आज भारी पुलिस बल तैनाती के साथ कार्यवाही करते हुए शीघ्र अति शीघ्र सभी क्षेत्रों के सभी लोगों की स्क्रीनिंग पूरी कर ली जाएगी और संदिघ्द लोगों को आइसोलेशन अस्पतालों में रखा जाएगा।
अभी तक संक्रमण इंदौर के मुस्लिम बहुल इलाकों में फैला हुआ है।