कंप्यूटर बाबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी सीधा हमला किया, बोले मैं ममता दीदी के साथ हूं
कम्प्यूटर बाबा , इंदौर
कम्प्यूटर बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए कम्प्यूटर बाबा ने मीडिया से बात करते हुए कम्प्यूटर बाबा ने कहा भारतीय जनता पार्टी एंव चुनाव आयोग की आपस मे जुगलबंदी है। जिसके कारण मुझ पर और मेरे वकील चन्द्र शेखर रायकवार पर प्रकरण दर्ज हुआ वही निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर काम कर रहा है। और मै बीजेपी अलर चुनाव आयोग की निदा करता हु वही जो काम निवार्चन आयोग ने मुझ पर एफआईआर दर्ज कर किया है वही काम चुनाव आयोग को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर करना चाहिए क्योकि प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे को शहीद का दर्जा दिया जो कि देश द्रोह है। वही शहीद हेमंत करकरे को भी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर में अपमानित किया जो काफी आहत करने वाला मामला है।
और इन दोनों ही मामलों में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर प्रकरण दर्ज हुआ चाहिए वही पश्चिम बंगाल के सवाल पर कम्प्यूटर बाबा ने कहा जो नरेंद्र मोदी जैसे शेर को ममता बनर्जी जैसी सवाशेर मिलना चाहिए वह चुनाव आयोग के निर्देशो पर भी बाबा ने प्रश्नचिन्ह खड़े किए है। बाबा का कहना है कि बंगला में चौबीस घण्टे पहले जिस तरह से चुनाव केम्पेन पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए वह कई और इशारे कर रहा है। वही बाबा ने कहा नरेंद्र मोदी को बंगाल से भागने कद लिए वह ममता बनर्जी की हर सम्भव मदद करेंगे फिलहला अब देखना होगा कि चुनाव के आखरी दौर में बाबा के मैदान पकड़ने से किस तरह का असर चुनाव में होता है।