CrimeMadhya Pradeshइंदौर
कई वारदातों को अंजाम दे चुके चेन लुटेरे गिरफ्तार, लेटेस्ट कांड राजेंद्र नगर क्षेत्र में किया जहां की सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन्दौर की राजेन्द्र नगर थाना पुलिस नें पिछले दिनों हुई चेन लूट के मामले में एक ख़रीददार सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है । फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी है जिसमे कई नए खुलासे होने की उम्मीद है ।
मामला राजेन्द्र नगर क्षेत्र का है जहाँ 5 मार्च को रुकमणी गार्डन से रेलवे क्रासिंग के बीच एक चेन लूट की घटना सामने आई थी जिसमे बाइक सवार दो बदमाश चेन लूटकर भागे थे । घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो बदमाशों पीयूष , कनिष्क सहित एक खरीददार हर्ष सोनी को पकड़ा है ।
पकड़ाया बदमाश पहले भी कई मामलों में आरोपी रहा है । फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी है जिसमे कई नए खुलासे होने की उम्मीद है ।