कपंनी के ही दफ़्तर में फाँसी पर झूला कंपनी का कर्मचारी, एरोड्रम की घटना
परिजन
इंदौर में आत्महत्याओं का दौरा लगातार जारी है, ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में , जहा एक 45 वर्षीय सन्तोष चौहान ने जिस कम्पनी में काम करता था, उसी कम्पनी के कमरे में फांसी लगातार आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी परिजनों को सुबह लगी जब कम्पनी में काम करने वाले अन्य परिजन पहुचे तो देखा कि सन्तोष कम्पनी में बने एक कमरे में फांसी पर झूल रहा है, जिसके बाद कम्पनी के कर्मचारियों ने ही परिजनों और पुलिस को सूचना दी , फिलहल सन्तोष ने किसी तरह का कोई सुसाइट नोट भी नही छोड़ा है, वही बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले जिन कालोनी में सन्तोष रहता था।
उस कालोनी में कुछ बदमाशो ने गाड़ियों में आग लगा दी थी, और जिन गाडियोमे आग लगाई थी उनमें से एक गाड़ी सन्तोष की भी थी, फिलहल पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मृग कायम कर जांच शुरू कर दी है।