इंदौर
कपड़ा बाज़ार में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने इकट्ठा हो निगम को चेताया की पुरानी धरोहर को न हो कोई नुकसान
इंदौर – 200 दुकानों पर चलेगा निगम का बुलडोजर , व्यापारियों को नही दी कोई सूचना, लगभग 5 पीढ़ियों से कर रहे है सभी कपड़ा व्यवसाई कर रहे है अपना व्यापार स्मार्ट सिटी का कोई विरोध नही,व्यापारियों का कहना पुरानी धरोहर को नुकसान न पहुचाये निगम देर शाम महापौर से की जाएंगी चर्चा।