कपड़ा व्यवसायी के घर में घुसे 5 डकैत, 7 लोगों को बंधक बना के पीटा, लाखों के सोने चाँदी के आभूषण सहित लाखों रुपये ले उड़े : इंदौर के ओमैक्स सिटी 2 की घटना
रानी कुमार फरियादी
इंदौर में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते आप डकैतों ने भी सूने घरों पर निशाना बनाना शुरू कर दिया है कुछ ऐसा ही मामला शिप्रा थाना क्षेत्र के ओमेक्स सिटी टू का है जहां कपड़ा व्यापारी के वहां नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए का माल लेकर फरार हो गए।
मामला देर रात शिप्रा थाना क्षेत्र के ओमेक्स सिटी टू में रहने वाले कपड़ा व्यापारी कृष्ण कुमार के घर में घुसे नकाबपोश पांच बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाने के बाद डकैती की वारदात को अंजाम दिया जहां परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है घटना के वक्त परिवार के 7 सदस्य घर में सो रहे थे इसी दौरान घर में घुसे डकैतों ने घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर लिया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने शहर की नाकाबंदी शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।