करीब एक दर्जन पिस्टल के साथ पकड़ा हथियार तस्कर, राजस्थान समेत कई जिलों में सप्लाई, इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन इमली चौराहा में एक सिकलीगर अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाला है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम 1.राजेश पटवा पिता जगदीश पटवा निवासी ग्राम सिगनूर, गोगांवा,जिला खरगोन का होना बताया। आरोपी राजेश पटवा की तलाशी लेते उसके पास से 09 देसी 32 बोर पिस्टल एवं 03 जिंदा कारतूस व एक कारतूस का खाली खोका मिला, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया।
आरोपी से विस्तृत रुप से पूछताछ करते आरोपी ने, म.प्र. के विभिन्न जिलों सहित राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भी अवैध हथियार तस्करी करना स्वीकार किया। आरोपी थाना भीकन गांव जिला खरगोन में आर्म्स एक्ट के अपराध पहले भी जा चुका है जेल।
आरोपी राजेश पटवा के कब्जे से 09 अवैध फायर आर्म्स व 03 जिंदा कारतूस व 01 कारतूस की खाली खोल (कीमत करीब 1,37,000/–) जप्त कर, थाना अपराध शाखा में 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।आरोपी से हथियार की खरीदी बिक्री व अन्य साथी तस्करों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इंदौर ब्रेकिंग : बेटे के सामने ट्रक ने रोंदा पिता को बेटा हुआ बदहवास,ट्रक चालक ने विपरीत दिशा में लाया था ट्रक,ट्रक चालक मौके से हुआ फरार पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,मजदूरी का काम करता है मृतक राम सेवक, बेटे चंदन ने सुनाई अंखोदेखी घटना,घटना भवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा प्रभु टोल की,
भंवरकुआं पुलिस जुटी मामले की जांच में