करोडों की कीमत का रेड सेंड बोआ नाम का दोमुंहा सांप के साथ वन्य जीव तस्कर, क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में
★ रेड सेंड बोआ दुर्लभ प्रजाति के साँपो की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करता था आरोपी।
★ रेड सेंड बोआ सांप की तस्करी भारत से नेपाल, इंडोनेशिया, ताईवान, मलेशिया, चीन, के अलावा अन्य अरबी देशों में भी की जाती है ।
★ इंदौर के अलावा अन्य जिलो से भी जुडे है तस्कर के तार, पूछताछ में बड़ी गिरोह के खुलासा होने की संभावना।
इंदौर- 20 फरवरी 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर)श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में वन्य जीवों एवं दुर्लभ प्रजाति के प्राणियों की तस्करी को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे ।
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से वन्य जीव प्राणी की तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी कि सुखलिया क्षेत्र में एक व्यक्ति कपडे के थैले में सांप लेकर बढ़ी कीमत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने के लिए सौदागरों की तलाश में निकला है।
उपरोक्त प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों को अवगत कराते हुए उनके साथ संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर के बताये अनुसार क्षेत्र में संदेही व्यक्ति की तलाश की जो छानबीन करने पर पतारसी के दौरान पुलिस गिरफ्त में आ गया जिसने अपना नाम गौरव पिता वेदप्रकाश श्रीवास्तव निवासी-सुन्दर नगर सुखलिया, इन्दौर स्थाई निवास- 60 लालपुरा, शाजापुर का होना बताया। आरोपी के पास कपडे के थैले कि तलाशी लेने पर उसमें था, एक दोमुंहा साँप निकला जिसका वैज्ञानिक नाम रेड सेंड बोआ है।
आरोपी गौरव श्रीवास्तव ने पूछताछ पर बताया कि वह इस सांप की तस्करी भारत से नेपाल, इंडोनेशिया, ताईवान, मलेशिया, चीन और अरब देशों में करता था है । आरोपी ने यह भी बताया कि इस प्रजाति के सांप से शारीरिक नशा, ताकत, मिर्गी, कैंसर, यौन शक्ति व एड्स जैसी खतरनाक बीमारियों की दवाईयां बनती है जोकि भारत मे बहुत विरलतम क्षेत्रों में पाया जाता है तथा यह सांप दुर्लभ प्रजाति का है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी बोली लगती है तथा वह अवैध तरीके से वन क्षेत्रों से उक्त प्रजाति के साँप को ढूँढ़कर उनको बड़ी कीमत पर तस्करों को बेच देता था। अरब देशों में रेड सेंड बोआ प्रजाति के सांप से बने व्यंजनों की कीमत करोड़ो रुपयो में होती है, इसके अलावा कुछ लोग इसे तंत्र/मंत्र क्रिया से भी जोडकर देखते है अतः इसकी माँग बाजार में हमेशा ऊँची कीमत पर तस्करों के मध्य होती है ।
रेड सेंड बोआ प्रजाति के दुर्लभ दोमुंहा सांप का यदि 2.5 किलो से अधिक वजन है तो उसकी कीमत कई गुना बढ जाती है। आरोपी गौरव से बरामद रेड सेंड बोआ सांप का वजन लगभग 3 किलो 500 ग्राम व लम्बाई 56 इंज व गोलाई 06 इंच मापी गयी है। अतः इसकी अंतर्राष्टी्रय कीमत करोडों रूपयों में होने की संभावना है । उक्त आरोपी को पकड़ कर वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया, जिस पर वन विभाग ने , वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा -3, 9, 39, 41, 50, 51, 52 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी गौरव पिता वेदप्रकाश श्रीवास्तव निवासी-सुन्दर नगर सुखलिया, इन्दौर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी गौरव से की गई प्रारम्भिक पूछतांछ के दौरान वन्य प्राणियों की तस्करी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ पुलिस को प्राप्त हुईं हैं जिस पर आरोपी गौरव का पुलिस रिमांड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ और अन्य संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
आरोपी गौरव ने इंदौर के अलावा देवास उज्जैन तथा आगर मालवा आदि जिलों में भी वन्य जीवों के तस्करों के बारे में सूचना दी है जोकि वर्तमान में ऐसे प्राणियों की तस्करी के मामले में सक्रिय हैं।
आरोपी गौरव किन लोगों से वन्य प्राणी खरीद कर लाता है तथा किन-किन जगहों पर आरोपी ने पूर्व में वन्य प्राणी की तस्करी की है । इस संबंध में वन विभाग तथा पुलिस टीम द्वारा सँयुक्त रूप से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।