इंदौर
करोना वायरस की रोकथाम के लिए अब इंदौर कि ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सवार लोगों को समझा रहे बचने के उपाय
Indore- केरोना को लेकर पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ है। जहां विभिन प्रदेशो के साथ ही प्रदेश की सरकार केरोना वायरस से बचने के लिए विभिन्न तरह के अवेयरनेश प्रोग्राम चला रही है उसी कड़ी में इंदौर ट्राफिक पुलिस ने भी विभिन्न तरह के अवेयरनेश प्रोग्राम शहर में चलाए , शहर के विभिन्न पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आज इंदौर ट्राफिक पुलिस के अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में अवेयनेश प्रोग्रम चलाये और केरोना वायरस से किस तरह से बचा जा सकता है इसकी जनाकारी दी । फ़िलहाल ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न जगह पर इस तरह का अवेयरनेश प्रोग्राम चलाया और शहरवासियों को केरोना से बचाव के तरीके सिखाये।
बाईट – बीएस कोल , डीएसपी , ट्राफिक पुलिस , इन्दौर