इंदौर
करोड़ो रूपये की ज़मीन के फ़र्ज़ी कागज़ बना के बेचने की फ़िराक़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
आरके भदौरिया ,थाना प्रभारी , थाना द्वारिकापुरी , इंदौर
इन्दौर में धोखाधड़ी की वारदाते लगातार सामने आ रही है, ऐसी ही एक वारदात सामने आई द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में, जहा करोड़ रुपये के सोसायटी के प्लाट क्षेत्र के तीन आरोपीयो ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने की योजना बनाई, और ठग अपनी योजना में सफल भी हो जाते, लेकिन पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपीयो को सालाखो के पीछे पहुचा दिया। फिलहल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।