कर्ज के चलते अगरबत्ती व्यापारी ने लगा ली फांसी, चंदननगर निवासी था मृतक
बाईट – विपीन, मृतक का लड़का, लोकेंद्र सिंह राठौर , जांच अधिकारी , इन्दौर
इंदौर – इन्दौर में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे है। इसी कड़ी में इन्दौर के चन्दन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अगरबत्ती कारखना संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , घटना इन्दौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है बताया जा रहा है, कि चन्दन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सन्तोष बुराने ने कर्जदारो से परेशान होकर आत्महत्या कर ली , साथ ही बताया जा रहा है। सन्तोष बुराने ने अगरबत्ती के निमार्ण के लिए काफी लोगो से पैसा लिया था और इसे सीजन में लौटाने का कहा था। लेकिन जिस तरह से इन्दौर में बारिश हुई उसे अगरबत्ती व्यापार में काफी कमी आ गई। वही इन्ही सब बातों से परेशान होकर सन्तोष ने रविवार देर रात घर के पीछे इस्थित कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , फिलहाल घटना की जानकारी सुबह लगी जब सन्तोष की पत्नी और परीजन उठे ,वही सन्तोष ने एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है जिसमे कर्ज दारो से परेशान होकर आत्महत्या का जिक्र किया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।