कलेक्टर श्री जाटव द्वारा ग्राम सनावदिया में किया गया वृक्षारोपण
इंदौर 29 जुलाई 2019 कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव और अपर कलेक्टर श्री नेहा मीना तथा पद्मश्री डॉ. जनक पलटा ने आज इंदौर विकास खण्ड के ग्राम सनावदिया में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर साइंसटेक इको फाउंडेशन व जैविक सेतु के प्रमुख श्री अमरीश केला और जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा ग्राम वासी मैजूद थे। सनावदिया की पहाड़ी पर आम, नीम, जामुन, पीपल, बरगद आदि के छायादार और फलदाल वृक्ष लगाये गये।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री जाटव ने कहा कि वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है बल्कि हमें फल, फूल, लकड़ी आदि भी प्राप्त होते हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार इस समय प्रदेश में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में इंदौर जिले में भी 15 जुलाई से ही वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। तीन फीट से 6 फीट तक के बड़े पौधे लगाये जा रहे हैं, जिससे इनके बड़े होने में कम समय लगे। अभियान दौरान पीपल, बरगद और गूलर के धार्मिक वृक्ष भी लगाये जा रहे है। उन्होने जिले में जनता से व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण करने की अपील की है। उन्होने कहा कि इन वृक्षों का अगले 5 साल तक पौधारोपण करने वाले ग्रामीणजन इन पौधों का रखरखाव भी करें, जिससे यह पौधे जीवित रहें।