कल घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर गौर से क्यूंकि गेर की वजह से कई सड़कें हो गईं नो एंट्री
इन्दौर – इन्दौर दिनंाक 13 मार्च 2020 – दिनांक 14.03.2020 को रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जायेगा प्रतिवर्ष अनुसार रंगपंचमी के त्यौहार पर इंदौर शहर में गैर निकाली जायेगी जो भारत माता मंदिर टोरी कार्नर से शुरू होकर मल्हारगंज, खजूरी बाजार, सुभाष चैक होते हुऐ राजबाड़ा चैक पर आयेगी गैर में शहरवासी अत्यधिक संख्या में शामिल होते हैं। यातायात व्यवस्था को दृष्टिकोण में रखते हुऐ राजबाड़ा क्षेत्र की ओर आने वाले मार्ग मृगनयनी, फ्रुटमार्केट, कृष्णपुरा, महेश जोशी टी, गोबर्धन टेलर टी, मल्हारगंज गोराकुण्ड, गोपाल बिल्डिंग, खण्डेलवाल धर्मशाला, जी.सच्चानंद, रामलक्ष्मण बजार, यशवन्त रोड़, इन मार्गो से राजबाड़ा, सराफा,कपड़ा मार्केट, खजूरी बाजार, तथा गैरों के मार्ग पर वाहनों का आना जाना पूर्णतः निषेध रहेगा। शेष मार्ग पर वाहनों का आवागमन आम दिनो की तरह सामन्य चलता रहेगा। गैर निकलते समय यातायात विभाग व्दारा आवश्यकतानुसार तथा आवश्यक समय के लिये अस्थाई तौर पर डायवर्सन की व्यवस्था रखी गयी है। गैर में शामिल में होने वाले लोगों के वाहनों की पार्किग व्यवस्था प्रेमसुख टाॅकिज, संजय सेतु, रिवर्स साईड रोड, षिवाजी मार्केट पार्किग स्थलों में रहेगी।
आम जन से अनुरोध है कि गैर के समय असुविधा से बचने के लिये उक्त मार्ग का उपयोग करने से बचे।
फायर बिग्रेड, एम्बुलेन्स एव मरीजो के वाहनो को प्राथमिकता के आधार पर सुविधा दी जायेगी। आमजन किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाईन नम्बर 7049108479,7049107979, 7049108483, 07312349103 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी