Madhya Pradesh
कल पानी की तो आज गैस की पाइपलाइन तोड़ दी निगम की जेसीबी नें
इंदौर के पिपलिया हाना चोरहे पर निर्माण कार्य के दौरान अवंतिका गैस कम्पनी के गेस पाइप लाइट फुट गई , एक दम से हुए हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई , बताया जा रहा है कि पिपियान हाना चोरहे पर इंदौर नगर निगम कई तरह के विकास कार्य करवा रहा है और उसी के तहत आज भी कार्य किया जा रहा था लेकिन अचानक से एक लाइट जेसीबी की चपेट में आ गई जिसके कारण हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि अवंतिका गैस एजेंसी की एलपीजी लाइन यहां से जा रहा थी फिलहल पाइप में लीकेज की सूचना निगम कर्मचारीयो ने अवंतिका गैस एजेंसी के अधिमारियो को दी वही दमकल की टीम भी मौके पर बुला लिया गया है। फिलहल किसी तरह की कोई जन हानि नही हुई है।