जब ज़िन्दगी “आम” हुआ करती थी
बरस का इक मौसम
आम के नाम और हवाले है
गर्मी के दिन हमेशा
बचपन के नाम है
वो कोई और ही दौर था
मानो इस ज़िन्दगी का नहीं
उन दिनों का और फ़िल्हाल का
जैसे कोई ताल्लुक ही नहीं
बीती शामे अक्सर
याद के झरोके से झांकते हैं
अब बेमक्सद आते जाते शाम को
मुह चिढ़ा कर सताते हैं
बड़े शौक से आम के
टुकड़े हुआ करते थे तब
खबर किसे थी याद के किस्से
लम्हो में ढल रहे थे तब
गुठलियों के हासिल पर
बच्चों में लडाई होती थी
इल्म नहीं था तब आम के बहाने
रिश्तो की जड़ें मज़बूत होती थी
बेहद बेअदबी से लड़कपन में
आम खाया जाता था
आम खाने कि हरकत में तब
कांटे चम्मच का दिखावा कहां होता था
आम फ़क़त आम नहीं
जज़्बातो का मजमा हुआ करता था
प्लेट में पड़े आखरी आम के टुकड़े के लिए
अक्सर दंगा हुआ करता था
गर्मी की उन रातों का समा
कुछ और ही हुआ करता था
बिजली घंटों तक गुम
और अंधेरे का पहरा हुआ करता था
Candle light तो नहीं मगर
लैनटर्न की दबी दबी रोशनी का साथ हुआ करता था
किरोसीन की महक
हवा में घुला करती थी
घर के आंगन में
चटाई की चादर बिछा करती थी
सितारों का पहरा
सियाह आसमाँ में गहरा हुआ करता था
चाँद फ़लक़ से ताकता ये मन्ज़र
और फिर हमसे वो जला करता था
बड़ो के बज़्म में हर शय बचपन की
मेह्फ़ूज़ हुआ करती थी
दुनियादारी के पचडे से तब
ज़िन्दगी बेज़ार हुआ करती थी
आम की मेहफ़िल
हर गरमी की शाम को सजाया करती थी
बिन शर्तें प्यार की
दुनिया लुटा करती थी
जी हाँ कुछ ऐसे ही आम से
आम सा बचपन खास हुआ करता था
हसी के ठहाको का
समंदर बहा करता था
रिश्तो की गरमाहट में ऐसे ही
गरमी का मौसम बीता करता था
आम फ़क़त आम नहीं
एक जज़्बात हुआ करता था
धूप सुलगाती जिस्म कितना भी
पाँव में चप्पल और सायकल से याराना हुआ करता था
मन मस्ती के भन्वर में
बेहिसाब डूबा रहता था
हथेली गुलेल और पत्थर का
ठिकाना हुआ करता था
ज़मीन के बाहों में फ़ैला वो
बरसों पुराना आम का पेड़ हुआ करता था
ख्वाब तब कुछ बड़े नहीं बस
हरे हरे कैरियों पर सटीक निशाना लगाने का होता था
जाने कहाँ गयी वो मासूमियत जब आम के बीज को मिट्टी में दबाकर
एक छोटे से बीज को बड़े से पेड़ में
बदलने का ख्वाब देखा जाता था
कपड़ों पर दाग़ लगने का भी
कुछ होश या फिर ख़बर नहीं था
आम के अलावा शाम में
कोई ज़िक्र नहीं था
बेफ़िक्रि के शहर में
फ़िसल जाते थे लम्हे तमाम
बचपन में इस संगीन ज़माने से
कोई लेना देना नहीं था
अब जब मिलता हूँ आम से
बाज़ार के ठेले पर
वो बचपन की यादें
तलाशने लगता हूँ
कीमत कितनी भी बोले बेचनेवाला
बेशकीमती लडकपन को
फ़िर जी उठता हूँ
भीड़ से एक आम उठाकर
हाथों में लिए महक उसकी खुद में भरते हुए
कुछ चहरे पर मुस्कान
कुछ याद का कारवाँ लिए
कुछ आंखों में नमी
कुछ वक्त को पिछे ले जाने की चाहत लिए
दिल ही दिल में
आम से कह देता हूँ
तू तब फ़कत आम नहीं
मेरा बचपन हुआ करता था
Sansruti