कश्मीर की तरह कोई न बना ले फर्जी पास, डीआईजी और एसपी पहुंचे शहर के एंट्री पॉइंट्स पर, देवास नाका पहुंच देखा वाहन पास एंट्री रजिस्टर, मौके पर मौजूद टी आई समेत सभी की ब्रीफेंग के साथ मनोबल भी बढ़ाया
इंदौर पुलिस ने जम्मू कश्मीर की फर्जी पास की हो रही घटनाओं को देखकर प्रोएक्टिव अप्रोच अपनाई है जिसमें डीआईजी और एसपी खुद शहर के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स का जायजा लेकर पुलिस द्वारा मेंटेन किया जाने वाला एंट्री और एग्जिट पास रजिस्टर देख रहे हैं और बारीकी से जांच करके यह पता कर रहे हैं कि पास किस अधिकारी ने कहां से और कब जारी किया।
ऐसा ही नजारा आज इंदौर के देवास नाका पर देखने को मिला जहां इंदौर डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्रा और एसपी पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी ने चेकिंग प्वइंट पर जाकर पूरी स्थिति का जायजा लिया और साथ ही नाके पर बनी अस्थाई चौकी में रखा एंट्री एग्जिट प्वाइंट रजिस्टर देखा जहां पास जारी करने वाले अधिकारी के नाम के साथ मिलान करते हुए मौके पर मौजूद लसूडिया थाना अधिकारी संतोष दूधी के साथ भी चर्चा की, एंट्री दुरुस्त पानी पर उन्होंने मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की अथवा उनका मनोबल बढ़ाया, जिस प्रकार की प्रोएक्टिव अप्रोच इंदौर डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्रा जी ने अपना ही है वह सच में काबिले तारीफ है क्योंकि एक कहावत है कि प्रिवेंशन इस बेटर देन क्योर।