काँग्रेस नेत्री ट्विंकल डागरे हत्याकांड से जुडे एक गवाह पर हत्या के आरोप में बंद बदमाशो के परिजनों ने किया हमला।
काँग्रेस नेत्री ट्विंकल डागरे हत्याकांड से जुडे एक गवाह पर हत्या के आरोप में बंद बदमाशो के परिजनों ने हमला कर दिया , बताया जा रहा है कि ट्विंकल डागरे के परिजन एक शादी समारोह में भाग लेकर घर गए थे कि उन पर आरोपी पक्ष के लोगो ने हमला कर दिया जिसमें ट्वींकल की मां सीमा डागरे के साथ ही उसकी छोटी बहन सुरुचि डागरे और अहम गवाह विजय सिंह तोमर पर हमला कर घायल कर दिया ।
बताया जा रहा है कि आरोपीयो ने कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन लगा रखा है और उन्हें डर है कि ट्विंकल डागरे के परिजन कही जमानत पर आपत्ति नही ले ले ,इन्ही सब बातों को लेकर ट्विंकल डागरे के परिजनों पर हमला किया गया ।
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्विंकल डागरे हत्याकाड इंदौर का सबसे चर्चित हत्याकांड रहा है जिसके आंच का असर तत्कालीन बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान पर भी पड़ी थी वही सरकार बदलते ही हत्याकांड के सभी आरोपियों को जेल हुई है।
वही जेल में बंद सभी आरोपी जमानत के लिए आवेदन कर रहे है लेकिन पीड़ित परिजनों के द्वारा आपत्ति लिए जाने के बाद जमानत आवेदन निरस्त हो जाता है इसलिए इस बार पीडित परिवार पर हमला करवाकर डराने का प्रयास हत्याकांड से जुड़े बादमश करवा रहे है। फिलहला पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है