इंदौर
कांग्रेस केमटी ने सर्व समाज के लोगो के साथ लड्डू व पतंग बांट मनाई संक्रांति
मकर संक्रांति अवसर पर पतंग एवं तिल के लड्डू खिलाकर बधाई दी
आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी संभागीय प्रवक्ता मंजूर बैग देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मकर संक्रांति के खुशी के मौके पर यशवंत रोड गुरुद्वारा चौराहे पर सर्व धर्म वर्ग के लोगों ने जनता में पतंग एवं तिल के लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई देकर त्यौहार एकता भाईचारे के रूप में मना कर एक नई मिसाइल पेश की है इस अवसर पर सभी वर्ग के लोग में मौजूद थे जिसमें मौलाना हकीम मंजूर बैग देवेंद्र यादव धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह रियाज खान इरशाद खान कादिर पठान जोगेंद्र सिंह कुशवाह नरेश पंजाबी आदि लोग मौजूद थे