कांग्रेस नेता की हुए किरकिरी, आत्मदाह की घोषणा कर ख़ुद ही वापस लेली, उल्टा इंदौर एसपी पर ही लगाने लगे पक्षपात के आरोप
बाईट – गुरु प्रसाद पाराशर , एडिशनल एसपी , इन्दौर
इंदौर – इन्दौर के छुटभैया नेता ने एक बार फिर जमकर नोटकी की, और छूट भेया नेता की नोटकी को लेकर पुलिस के आला अधिकारी भी थाने पहुच गए ,बता दे पिछले दिनों गांधी परिवार को एनसीपी सुरक्षा हटाने कर विरोध में छूट भेया नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जला दिया था जिस समय छूटभेया नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला जलाया उस समय शहर में धारा 144 लगी हुई थी अतः पुलिस ने बिना अनुमति पुतला जलाने के उध्घनन में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था और उस मामले में पुलिस ने सात कार्यकर्ताओ को भी गिफ्तार किया था लेकिन राजीव विकास केंद्र के अध्यक्ष लगातार पुलिस की करवाई से बचते नजर आ रहे थे इस दौरान पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए वही पुलिस की कांग्रेस नेता ने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात पूर्ण रवैया के आरोप भी लगाए। फ़िलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय मे पुलिस प्रशासन किस तरह की करवाई करता है।