Elections SpecialEntertainment & Events
कांग्रेस ने सलमान खान को इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ाने की करी मांग
सूत्रों के मार्फ़त खबर मिली है की कांग्रेस से प्रदेश सचिव राकेश यादव ने आला कमान को पत्र लिखकर सलमान खान को इंदौर से चुनाव लड़ाने का सुझाव दिया है , उनका मानना है की ऐसा होने पर कांग्रेस को विजय प्राप्त होगी। आप को बता दे की सलमान खान को कई बार कांग्रेस का प्रचार करते हुए भी देखा गया है , देखने वाली बात है की यदि से खबर सही है तो क्या कांग्रेस ये दाव खेलेगी ?