कांग्रेस पार्टी ने ब्राह्मणों का अपमान किया है पुजारी किसी राजनीतिक पार्टी से नही जुड़े होते : मेंदोला
इंदौर में राजनीति की गर्मी तेज होने लगी है। पिछले दिनो खजराना गणेश मंदिर पर बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने खजराना गणेश को बीजेपी का चोला चढ़ा दिया ,जहा कांग्रेस ने इस मुद्दा बनाते हुए शंकर लालवानी पर आचार सहिता उलग्घन का प्रकरण दर्ज करने की माग की वही निर्वाचन आयोग ने भी पूरे मामले में जांच कर बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी पर आचार सहिता का प्रकरण दर्ज कर लिया , लेकिन निवार्चन आयोग ने शंकर लालवानी के साथ खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट पर भी प्रकरण दर्ज कर लिया ,जिसके विरोध इंदौर का ब्राह्मण समाज लाम्बन्ध हो गया और उंन्होने माग की कि पुजारी पर से प्रकरण हटाया जाए ,वही रविवार सुबह बीजेपी विधायक एवम लोकसभा सयोजक रमेश मेंदोला भी खजराना गणेश पहुचे और इसे ब्राह्मणों का अपमान बताया , साथ ही कहा कांग्रेस पार्टी ने ब्राह्मणों का अपमान किया है पुजारी किसी राजनीतिक पार्टी से नही जुड़े होते वह मंदिर में भगवान की पूजा करते है अतः खजराना गणेश के मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट पर से प्रकरण को नही हटाया तो आने वाले दिनों में ब्राह्मण समाज के गुस्से का समान कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ सकता है।