कार में सट्टे की रकम का लगा रहे थे हिसाब, मुखबिरी हुई तो पुलिस ने घरा
अनिल गौतम, एसआई जुनि इंदौर थाना
इंदौर के जून इंदौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर चार पहिया वाहन में सट्टे का हिसाब लगाते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया जिनके पास से हजारों रुपए सहित मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं पकड़ा सटोरिया सोनू छावड़ा पहले भी कई बार सट्टे के मामले में पकड़ा चुका है ।
वीओ- इंदौर के जूनि इंदौर थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की बैराठी कॉलोनी स्थित टॉवर चौराहे पर दो व्यक्ति चार पहिया वाहन में सट्टे का हिसाब किताब लगा रहे हैं सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी तो मौके से सोनू छाबड़ा व बल्लू वाधवानी नामक युवक मौके से सट्टे का हिसाब किताब लगाते हुए मिला जिसके मोबाइल में लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब पाया गया वहीं जांच में पुलिस ने सटोरियों के पास से ₹21500 नकद भी बरामद किया है वहीं कार को बरामद कर थाने लाया गया है दोनों ही युक्तियों पर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई कर दंडित किया है पकड़ाया सोनू छाबड़ा पर पुलिस पहले भी तीन से चार बार सट्टा अधिनियम की कार्रवाई कर चुकी है।