कांट्रेक्टर से कार लूटने वालों को पुलिस ने नागदा से दबोच, लूटी हुई कार से भाग निकले थे शहर से बाहर
एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र
इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में बदमाशों ने कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था उसी लूट को ट्रेस करते हुए पुलिस ने आरोपी नासिर को नागदा से गिफ्तार किया।
वही अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमार कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी कांट्रेक्टर अमित गुप्ता की कार को लूट कर ले गए थे जिसकी शिकायत अमित गुप्ता ने राजेन्द्र नगर थाने पर की थी वही आरोपी घटना के बाद से कार लेकर विभिन्न क्षेत्रों में घूमते रहे लेकिन इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी नासिर नागदा का रहने वाला है उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी नासिर को नागदा से गिफ्तार किया वह जिस कार को लूट कर आरोपी ले गए थे उसे भी जब्त कर लिए है वही आरोपी नासिर का वारदात में साथ देने वाले आरोपीयो की भी तालाश पुलिस लगातार कर रही है, पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।