कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली सबसे बड़ी दवाई का धड़ल्ले से हो रहा था डुप्लीकेट निर्माण, पुलिस और कृषि विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर ज़ब्त की कई क्विंटल डुप्लीकेट दवाई
इंदौर – इंदौर की बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड पर कृषि विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर ब्रांडेड कंपनी की फर्जी डुप्लीकेट फॉमसी नामक दवा कारखाने पर मारी दबिश भारी मात्रा में कृषि भूमि में उपयोग होने वाली डुप्लीकेट दवा सहित दो लोगों को लिया हिरासत में बताया जा रहा है कि ट्रू buddy नामक कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर रविंद्र सिंह द्वारा कृषि विभाग डिपार्टमेंट को डुप्लीकेट दवा बनाने वाली कंपनी के बारे में जानकारी दी गई थी जिस पर स्थानीय पुलिस के साथ कृषि विभाग की टीम में संयुक्त कार्रवाई कर कारखाने पर छापा मारा जहां भारी मात्रा में डुप्लीकेट कच्ची दवा बनाने का कार्य किया जा रहा था फिलहाल विभाग द्वारा कई कुंटल भारी मात्रा में डुप्लीकेट दवा बरामद की गई है वहीं फरियादी की शिकायत पर कॉपीराइट एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है कंपनी के मुख्य संचालक अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।