कृषि मंत्री पहुंचे कृषि मंडी, बोले भावन्तर योजना के नाम पर घोटाला करने वालों को नहीं बख्शेंगे
सचिन यादव, कृषि मंत्री
इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ की नवनियुक्त कमेटी के गठन पर कृषि अनाज मंडी में सोमवार को एक आयोजन किया गया । जिसमें प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव मुख्य रूप से शामिल रहे। इस दौरान क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कृषि मंत्री का स्वागत किया।
बरसते पानी में मंडी परिसर में इंदौर अनाज तिलहन संघ के व्यापारियों के आयोजन में पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य किसानों तक योजनाओं को सही तरीके से पहुंचाना है और उनको लाभ देना कागजों तक सीमित नहीं रखना चाहते योजनाओं को वहीं कृषि मंत्री बोलेगी किसानों के हित में सरकार तमाम तरह की चला रही है और प्रदेश के किसान उसका लाभ में ले रहे हैं।
आपको बता दें कि इंदौर की छावनी अनाज मंडी मैं व्यापारियों और प्रशासन के बीच लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर विवाद चल रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कृषि मंत्री से व्यापारियों को कई तरह की अपेक्षाएं है।
वहीं भावांतर योजना को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि जो भी इस योजना में घोटाला कर रहा है उस पर कार्रवाई की जाएगी हालांकि सरकार इस योजना को लेकर गंभीर है और सरकार ने प्याज के भाव पर जांच भी बिठाई है। वही बारिश में हो रही परेशानियों को लेकर मंत्री ने कहा कि सरकार मंडी प्रांगण में किसानों को जल्द ही सभी सुविधाएं देगी।