केंद्र से आई टीम को बेहद पसंद आया इंदौर के किसानों का सौदा पर्ची वाला सिस्टम, नोट्स लिख कर ले गए , आज टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया, दिखे संतुष्ट – संभागायुक्त त्रिपाठी
इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी
इंदौर। केंद्र से आई हुई विशेष अधिकारियों की टीम ने आज शहर के ग्रामीण अंचलों का दौरा करा जिसमें राशन वितरण केंद्र सहकारी बैंक अथवा मंडियों का दौरा भी शामिल था।
केंद्र से आई टीम किसानों और व्यापारियों के बीच में सौदा पर्ची से हो रहे लेनदेन को देखकर बेहद खुश हुई क्योंकि उसमें मंडियों में बिना जाए ही सौदे आसानी से हो जाते हैं इसीलिए केंद्र की टीम इस पूरे सिस्टम को समझकर अपने साथ एक नोट बनाकर भी लेकर गई है जिससे कि वह अन्य राज्यों में भी इसे लागू करवा पाए।
इसके अलावा केंद्र की टीम ने खाद वितरण केंद्रों पर सामग्री देखकर संतुष्टि व्यक्त की अथवा सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए हुए गोलू से भी वह संतुष्ट दिखे हालांकि जब मीडिया ने पूछा कि क्या आपने कोई मांग केंद्रीय जल के सामने रखी है तब संभागायुक्त ने डिप्लोमेटिक जवाब देते हुए कहा कि राज्य और केंद्र दोनों सरकारों से ही बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है इसलिए अभी आवश्यकता नहीं है लेकिन बैठक के बाद चर्चा में डिसाइड होगा।