Rajasthan
केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने की जन सुनवाई।
केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने की जन सुनवाई
जैसलमेर। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद आज एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर के दौरे पर रहे। इस दौरान केबीनेट मंत्री ने सर्किट हाउस में जन सुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान केबीनेट मंत्री ने परिवादियों की समस्याओं का हाथोहाथ निस्तारण किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव, यूथ अध्यक्ष विकास व्यास भी मौजूद रहे। जन सुनवाई में केबीनेट मंत्री ने आमजन की समस्याओं को तसल्ली से सुना व सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान पानी, बिजली सहित विभिन्न समस्याओं से ग्रामीणों ने केबीनेट मंत्री को रूबरू करवाया। इस अवसर पर पंचायत परिसीमन को लेकर भी ग्रामीणों ने केबीनेट मंत्री से मुलाकात की।