केरल ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ, देगी 20 लाख लीटर पानी रोज़, तमिलनाडु सरकार लेगी फैसला
केरल – पानी की कटौती से जूझ रहे तमिलनाडु को रोज़ 20 लाख लीटर पानी देने की मदद रखी है केरल ने। इसपर अबतक कोई फैसला नहीं लिया गया है पडोसी राज्य द्वारा। चेन्नई में लोगो को टैंकरों के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता है, करीब 46 लाख लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा।एक बाल्टी पानी के लिए तीन घंटे इंतज़ार करना पड़ता है। प्राइवेट मालिक प्रति टैंकर 3000-4000 रु वसूल रहे है। खेर जल संकट का दूसरा कारणकर्नाटक के साथ चल रहा कावेरी विवाद भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई में पानी की कमी के चलते कई झीलें सुखी पढ़ गयी है। अथॉरिटी ने पेयजल की आपूर्ति 40% तक घटाई है। शहर को रोजाना 5 करोड़ 25 लाख लीटर पानी की ज़रूरत है, केरल ने 25 लाख लीटर देने का प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव पर अभी कोई फैसला नही किया गया है। विजयन ने लिखा,” हमारे प्रस्तावके जवाब में तमिलनाडु ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में पानी है। ऐसे में केरल की मदद की ज़रूरत नहीं।”
तमिलनाडु में विपक्ष के नेता एमके स्टालिन ने कहा, “राज्य सरकार को केरल का प्रस्ताव मान लेना चाहिये। समय पर मदद प्रस्ताव के किये आभार प्रकट करता हूँ। सरकार को जनहित में ध्यान रखते हुए फैसला लेना चाहिए।”