केशरबाग रोड शराब दुकान का ३ दिनों से विरोध कर रहे रहवासियो को खेलमंत्री जीतू पटवारी ने आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करवाया
जीतू पटवारी , शिक्षा मंत्री , मध्यप्रदेश सरकार ।
इंदौर के अन्नपूर्णा थानां क्षेत्र के केसराबाग रोड के रहवासी तीन दिनों से शराब दुकान का विरोध कर रहे है। और इस दौरान जब उन्हें आबकारी अधिकारी और केलक्टर से आशवशन नही मिला तो उन्होंने शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से गुहार लगाई , तकरीबन तीन घण्टो के इंताजर के बाद शिक्षा मंत्री जब उनके कार्यलय पहुचे और रहवासियो से शिकायत करने के पहले ही उन्हें आशवशन की पुड़िया थामा दी , वही शिक्षा मंत्री से इस तेज रफ्तार तरीके से करवाई का आशवशन दे दिया कि उनके हाथ मे जादू की छड़ी है।वही कलेक्टर को भी दुकान सील करने के आदेश फोन पर दे दिए , वही अब जीतू पटवारी नही इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री है नही उनके पास आबकारी विभाग का कुछ दायित्व है फिलहल कलेक्टर ने भी मंत्री जी के फोन पर कार्रवाई करने का आशवशन दे दिया है जीतू पटवारी के आशवशन से खुश रहवासी जीतू पटवारी के नारे लगाकर वहां से रवाना हो गए ,वही मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा ल कमलनाथ सरकार गरीबो के साथ है और जल्द ही शराब दुकान को रहवासी क्षेत्र सेट हटा दिया जाएगा ,वही बीजेपी नेता उमेश शर्मा के द्वारा द्वारा दिग्गिविजय सिंह पर टिप्पठी की गई जब मंत्री जीतू पटवारी से पूछा गया तो वह कुछ बोले ही वहां से रवाना हो गए।