Madhya Pradesh
केसर बाग में शराब दुकान के विरोध में रहवासी सड़क पर, आंदोलन की स्तिथि
इंदौर। केसर बाग रोड से शराब दुकान रहवासी क्षेत्र में अन्नपूर्णा रोड तालाब के पीछे दिनभर स्कूलों के बच्चे एवं महिलाओं का आवागमन रहता है क्षेत्र के रहवासियों में भारी रोष व्यापक स्तर पर आंदोलन की तैयारी।