Madhya Pradesh
कैराना में पुलिस का ‘अभेद चक्रव्यूह’ , ताकि भयमुक्त हो मतदाता
शामली, यूपो। चुनावी हिंसा के लिए मशहूर कैराना में इस बार नज़ारा बहुत अलग है।
दरअसल एसपी शामली अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार कई दिन-रात के कठिन परिश्रम और मजबूत रणनीति के तहत लगभग 10,000 पुलिस व पैरामिलिटरी बलों द्वारा सुसज्जित 11-द्वारों वाला अभेद्य चक्रव्यूह तैयार किया है, जिसको भेद पाना किसी भी अराजक तत्व के लिए लोहे के चने चबाने की माफ़िक़ अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।
देखना ये है कि चक्रव्यूह कितनी मज़बूती से अभेद रहता है।