कोंग्रेसी नेता का दुस्साहस, पुलिस को खुली चुनौती : घर में घुस के बन्दूक दिखा धमकाया , महिला को भद्दी गालियाँ दी, जांघ पर थपकी मार किये अश्लील इशारे -घटना का ये वीडियो खड़े कर रहा सवाल, इंदौर के तेजाजी नगर का मामला
(Strong Language in Video )
इंदौर । राजनैतिक संरक्षण किस तरह से नेताओं को सर्वे सर्वा होने का सुरूर देता है इसका ताज़ा उदाहरण इंदौर के तेजाजीनगर में देखने को मिला जहाँ कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संगठन मंत्री स्वर्ण सिंह दहीवाल उर्फ़ सोंटा और एनएसयूआई के अनमोल संधू पैसे के लेनदेन के मामले में देर रात महिला के घर घुसे , उसे बन्दूक दिखा के भद्दी गलियां दी , मूछों पर ताव देते हुए , जांघ पर थपकी देते हुए महिला को अश्लील शब्द कहते हुए छेड़छाड़ की जिसका पूरा वीडियो एक परिवारजन ने बना लिया।
पीड़ित परिवार बुरी तरह ख़ौफ़ज़दा है हालाँकि उनकी शिकायत पर तेजाजजी नगर थाने ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पीड़ित पक्ष एसएसपी और एडीजी मिलने की कोशिश कर रहा है।
पूरी घटना से एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया की ऐसा क्या है की सत्ताधारी नेताओं लगता है की वो कुछ भी कर सकते हैं ?
कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के एक और नेता ने ऐसा ही दुस्साहस किया था और कुछ ही दिन बाद फिर एक ऐसी घटना , पूरा घटनाक्रम एक तरह से इंदौर पुलिस को खुली चुनौती है की सच में कितनी निष्पक्ष है कानून व्यवस्था।