कोई आपके घर आये तो आधा गिलास पानी ही दो। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन
लोकसभा चुनाव 2019 इंदौर विधानसभा 2 के विभिन्न वार्डो में आज माननीय विधायक श्री रमेश मेंदोला के नेतृत्व में अभूतपूर्व स्वागत हुआ। सभी वार्डो में कार्यक्रम स्थल कार्यकर्ताओ से भरे हुए थे। श्री रमेश मेंदोला ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में जोश भरा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र अलगाववादी शक्तियों को समर्थन करता है। देश की जनता के लिए झूट का पुलिंदा है। देश को सुरक्षित हाथों में देने हेतु हमे एक बार फिर श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। सब एक जुट हो ताई जी को प्रचंड वोटों से विधानसभा 2 से जीत दिलवाना है। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने प्रधानमंत्री दुआरा महिलाओ के प्रोत्साहन के लिए किए गए कार्यो के बारे में बताया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी देश के हर तबके के लिए कार्य कर रहे है। सभी को नोकरी देना संभव नही इशलिये उन्होंने मुद्रा लोन योजना शुरू की फर्निचर बनाने वाला हो या कोई अन्य कारीगर उसकी काबिलियत को देख उसे मुद्रा लोन दिलवाकर मालिक बनाया। महिलाओ को सम्मान देने में भी प्रधानमंत्री जी पीछे नही है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड है प्रतिवर्ष बीएसएफ के पुरुष कैडेट मोटरसायकल पर खतरनाक स्टंट करते थे।लेकिन इस बार मोदीजी के कहने पर महिला कैडिटों को ट्रेनिग दी गयी और इस बार महिला पुलिस ने मोटरसायकल के खतरनाक स्टंट किये। साथ ही पर्यावरण पर भी उन्होंने महिला कार्यकर्ताओ से कहा कि अभी आपने दसमी माता की पूजा की होगी। पीपल के वृक्ष के नीचे पूजा की होगी सोचो अगर व्रक्ष नही नही रहेंगे तो पूजा करने पीपल कहा ढूंढोगे। इशलिये व्रक्षा रोपण भी करते रहो। पानी भी बचाओ। कोई घर आये तो आदा गिलास पानी ही दो। और लगे तो फिर दे दो लेकिन पानी को व्यर्थ न बहने दे। विशेष रिपोर्ट अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़