कोठारी मार्केट में निगम की टीम वसूली करने पहुंची तो मचा हड़कंप, किराया सीधे दो से दस रुपए वर्ग फीट पहुंच गया
इंदौर – इंदौर में नगर निगम की कार्यवाही लगातार जारी है आज निगम की वसूली टीम द्वारा कोठारी मार्केट पर वसूली की कार्यवाही की गई।
यह नजारा है इंदौर के कोठारी मार्केट स्थित निगम मार्केट का जहा निगम ने कई व्यपारियो को दुकान किराए पर दे रखी है वही निगम ने पिछले जुलाई महा से दुकानों का किराया आदेश पारित होने के बाद दो रुपये वर्ग फीट से सीधा दस रुपये वर्ग फ़ीट कर दिया था। वही इसका विरोध व्यपारियो ने भी किया था लेकिन व्यपारियो की निगम के आगे नही चली वही व्यपारियो ने भी जुलाई के बाद से किराया भी नही जमा किया। जिसके चलते निगम आज दुकानों पर ताला लगाने अपनी टीम के साथ पहुचे जहा व्यपारियो का निगम टीम के साथ नोक झोंक भी हुई।
बरहाल व्यपारियो की निगम के आगे एक न चली आखिर का अपनी दुकान बचाने के लिए व्यपारियो ने जुलाई से अक्टूम्बर माह तक का किराया जमा करवाना ही पड़ा जिसके बाद निगम की वसूली टीम ने दुकानों के ताले खुलवाये।