Madhya PradeshNational Newsइंदौर
कोरोना का राष्ट्रिय जांच दल इंदौर में , वरिष्ठ अफसरों के साथ वैज्ञानिक भी कर रहे पूरी जांच की सही रस्ते पर आया के नहीं इंदौर, कलेक्टर भी बोले अब नहीं बढ़ेंगे आंकड़े
इंदौर। दिल्ली से आया राष्ट्रिय जांच दल ने इंदौर में पूरी व्यवस्था और स्तिथि की जांच शुरू कर दी है , दल के साथ आए हुए वैज्ञानिक भी पूरी व्यवस्था और जांच प्रक्रिया परख रहें हैं। वहीँ कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह ने बताया की अधिकतर सबसे संक्रमित क्षेत्रों की पेंडिंग जांचों के नतीजे आ चुकें हैं और अधिकतर पोसिटिव केस मालूम पड़ चुकें हैं अथवा अब आंकड़ा ज़्यादा नहीं बढ़ेगा।