कोरोना के लक्षणों के साथ जूनि इंदौर टी आई अरविंदो में भर्ती, उनके परिवार को भी आइसोलेशन में रखा, आईजी विवेक शर्मा पहुंचे देखने , जूनि इंदौर थाना स्टाफ की भी हिम्मत बढ़ाई
साथ में जनता से भी कहा की दूध कहीं भागा नहीं जा रहा , जितना चाहिए उतना मिलेगा लेकिन संयम रखना होगा
इंदौर। कोरोना वायरस के लक्षण लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, इंदौर में इसकी रिपोर्ट के आंकड़े भी लगातार दिन पर दिन सामने आ रहे हैं जहां अब शहर में दिन रात ड्यूटी करने वाले थाना प्रभारी जुनीं इन्दौर को भी स्वास्थ्य खराब होने के चलते अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसको देखने आज इंदौर संभाग के आईजी विवेक शर्मा (Indore range IG Vivek Sharma) पहुंचे थे.
टीआई जुनीं इंदौर उनके पूरे परिवार को अरविंदो अस्पताल में आइसोलेशन पर रखा गया है, वहीं शर्मा ने भी थाने के स्टाफ से चर्चा कर थाने के स्टाफ का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप किसी बात से डरे ना आप अपने आप में हिम्मत रखें।
वहीँ 50 साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को आईजी ने थाने में ही कार्य करने के निर्देश दिए हैं तो टी आई की कोरोना जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है लेकिन आईजी विवेक शर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि अभी कोरोना पॉजिटिव के लक्षण से मिलते जुलते टीआई के लक्षण पाए गए है लेकिन जाँच रिपोर्ट आने के बाद और स्पष्टीकरण होगा, आईजी ने आमजन से भी अपील की है कि अपनी ज्यादा से ज्यादा घरों में रहें , वहीँ पुलिस अधिकारी कर्मचारी को भी सतर्क रहने के आदेश अपनी ड्यूटी के दौरान आईजी ने दिए हैं.
ड्यूटी के दोरान अब पुलिस विभाग द्वारा कुर्सियां भी पुलिस अधिकारी कर्मियों के लिए लग वॉइ जा रही है.
बाईट। विवेक शर्मा। आईजी