क्राइम ब्रांच पुलिस ने इंदौर के तेजाजी नगर में नक़ली कत्था सुपारी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार मालिक को गिरफ्तार किया, कई किलो नक़ली माल बरामद, शहर में मिलावटखोरी के ख़िलाफ़ पुलिस और खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही
बाईट अमरेंद्र सिंह एएसपी
इंदौर – इंदौर संभाग के आईजी विवेक शर्मा अपने जिले के सभी पुलिस अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए थे की शहर में खाद्य पदार्थ बनाने वाले मिलावटी खोरो के खिलाफ कार्यवाही की जाए जिसके बाद आज इंदौर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तेजाजी नगर मिर्जापुर में नकली कथ्था सुपारी बनाने वाले कारखाने पर छापा मार कार्यवाही करते हुए कारखाने के संचालक उसके बेटे भाई और अन्य कर्मचारियों सहित 5 लोगो को गिरफ्तार किया हे जिसके कब्जे से नकली कथ्था सुपारी बनाए के उपकरण जब्त किये हे जिनसे पुलिस आगे पूछताछ कर रही हे।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के मिर्जा पुर में चल रहे नकली कथ्था सुपारी बनाने के कारखाने पर छापा मार कार्यवाही करते हुए मौके से नकली कारोबार करने वाले संचालक उसके भाई और बेटे सहित कारखाने में काम करने वाले कर्मचारियों को मौके से पकड़ा हे यह कारखाना काफी लम्बे समय से आरोपी विजय वाधवानी अपने बेटे भाई के साथ मिलकर मिलावटी का काम कर रहा हे मौके पर खाद्य विभाग ने कारखाने का सारा माल जब्त कर कारखाने को शील कर दिया हे।