Madhya Pradeshइंदौर
क्रेडिट कार्ड दिलवा कर ख़ुद करवाई शॉपिंग, कई लोगों को ठगा, अब तक पचास लाख की ठगी का खुलासा, एमजी रोड पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इंदौर। एमजी रोड थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक नया तरीके ममला सामने आया है । दरसअल सोमनाथ नाम फरियादी सहित अन्य लोगो की शिकायत पर पुलिस ने राजकुमार पिता अनिल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । दरअसल आरोपी राजकुमार ने कई लोगो से उनके क्रेडिट कार्ड लेकर उन्हें ऑनलाइन खरीदी के माध्यम से आर्थिक लाभ देने का वादा किया और 50 लाख से अधिक की चपत लगा थी । जिसके बाद सभी ने पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज करवाई है ।
प्रारंभिक जांच में ही 50 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की बात सामने आई है जिसमे आगे और भी पीड़ित सामने आ सकते है । फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है । जिसके पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।