खजराना मंदिर में पुजारी पर एफआईआर के विरोध में घरने पर बैठे स्पोक्स उम्मीदवार
धीरज दुबे , उम्मीदवार ,सपाक्स पार्टी , इंदौर
रश्मि ,सपाक्स समर्थक
इंदौर- खजराना पुलिस ने बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी और खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पर आचार सहिता उल्लंघन के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया जहा पुजारी पर प्रकरण दर्ज करना बीजेपी ब्राह्मणों का अपमान बता रही है वही इस पूरे घटनाक्रम में सपाक्स पार्टी ने भी मोर्चा सम्भाल लिया है। सपाक्स के उम्मीदवार धीरज दुबे ने खजराना गणेश के पुजारी अशोक भट्ट पर प्रकरण दर्ज के विरोध में मंदिर परिसर में ही धरने पर बैठ गए मंदिर परिसर में ही सपाक्स उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ मंदिर परिसर में धरने पर बैठे रहे सपाक्स उम्मीदवार धीरज दुबे का कहना है कि यह लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस की उंन्होने क्यो एक निर्देश पुजार को बीच मे घसीटा जिसके कारण जहा दोनो पार्टियों ने ब्राह्मण समाज का अपमान किया और इन दोनों ही पार्टियों को ब्राम्हण समाज से इस मामले में माफी मांगना चाहिए।