Madhya Pradeshइंदौर
खतरे के इस माहौल में भी पत्रकारिता और जनसेवा के जज्बे को सलाम करते हुए PPE किट भेंट की, रोटरी क्लब ने भारती न्यूज़ टीम का किया सम्मान
इंदौर। आज इंदौर रोटरी क्लब के ज़िला अधिशासी सचिव श्री अनीश मालिक व सहायक मंडल अध्यक्ष श्री राजीव शाह ने इस खतरे से भरे माहौल में भी पत्रकारिता धर्म निभाने और जनसेवा के लिए भारती न्यूज़ टीम इंदौर के वरिष्ठ राजनैतिक संवादाता श्री अशोक रघुवंशी का PPE Kit देकर सम्मान किया, श्री अशोक रघुवंशी काफी लंबे समय से पत्रकारिता के साथ साथ जनता कि सेवा भी निर्भीक हो कर रहे थे, भारती न्यूज़ की पूरी टीम काफी लंबे समय से जनता की आवाज़ उठाने के साथ साथ हर सभव मदद भी कर रही है।