CrimeMadhya Pradeshइंदौर
खरगोन दंगों में घायल शिवम को किया इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर
खरगोन में हिंसक (Khargone Riots) दंगे में घायल शिवम जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है। बेहोशी की हालत में उसे इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों की टीम शिवम की देखभाल कर रही है हालांकि शिवम अब तक होश में नहीं आ सका है। वहीं परिजनों का मानना है कि घटना के दौरान शिवम और उसका परिवार घर के बाहर बैठा था। तभी हंगामे की आवाज आना शुरू हुई, शिवम और उसका परिवार कुछ समझ पाता कि सामने से पत्थर बरसने लगे जिसके कारण शिवम के सिर में कई गंभीर चोटें आई है।
घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी शुभम की हालत में किसी तरह का सुधार नहीं है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा की गइ कार्रवाई को लेकर घायल के परिवार ने सराहना की है,वहीं सीएम से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बाईट- नवीन जोशी, घायल का भाई