ख़ुद टी आई का फेसबुक ही हैक, इंदौर के सराफा थानाधिकारी अमृता सोलंकी का एकाउंट हैक
इंदौर – इंदौर में जहाँ एक और पुलिस पुलिस विभाग के अधिकारी जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती तत्वों द्वारा सराफा थाने पर पदस्थ थाना प्रभारी अमृता सोलंकी का फेसबुक अकाउंट हैक कर उसमें छेड़छाड़ का संगीन मामला सामने आया है जिसको लेकर थाना प्रभारी द्वारा कुछ स्क्रीनशॉट भी लिए गए हैं तो वहीं वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई है ।
थाना प्रभारी अमृता सोलंकी द्वारा बताया गया कि करीबन 4000 से अधिक उनके फेसबुक आईडी पर फेसबुक मित्र हैं तो वहीं 11000 से अधिक उनके फॉलोअर हैं जिसको लेकर वह फेसबुक पर पर्याप्त सुरक्षा करनी पड़ती है और पासवर्ड भी किसी के साथ शेयर नहीं करती हैं उसके बावजूद भी कुछ आईटी हैकरों द्वारा इस तरीके की घटना को अंजाम दिया गया है इससे पहले भी जब वह अन्य कई जिलों में पदस्थ थी तब भी नवंबर के महीने में उनके फेसबुक को हैक किया गया था और काफी फेरबदल किया गया था जिसके बाद उन्होंने शिकायत कर एक युवक को गिरफ्तार भी किया था लेकिन परिजनों द्वारा माफी मांगने पर उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी लेकिन एक बार फिर उनकी इस प्रकार से फेसबुक हैक होने से वह काफी अचंभित हैं और उनके द्वारा अधिकारियों को भी इसकी शिकायत की गई है।
फिलहाल अभी कई दिनों से महामारी कोरोनावायरस में ड्यूटी के चलते वह इस घटना को नजरअंदाज कर दिया था लेकिन इस प्रकार की घटना के चलते काफी हताश हैं हैक करने वाले और फेसबुक में फेरबदल करने वाले बदमाश की तलाश की जा रही है जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।
बाईट – अमृता सिंह सोलंकी , थानां प्रभारी , थानां सराफा ,इंदौर