ख़ुद रेत माफियाओं से सांठ गांठ रखने के आरोप लग रहे कंप्यूटर बाबा पर लेकिन यूपी के सीएम पर दीपावली में दियों के घोटाले का आरोप आराम से मढ़ रहे बाबा
इन्दौर – नदी न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर कहा जल्द होगी कांग्रेस अध्यक्ष को घोषणा , कहा प्रदेश के जितने भी कांग्रेस नेता है चाहे वह दिग्गविजय सिंह हो , कमलनाथ हो , ज्योतिरादित्य सिंधिया हो सभी अनुभवी नेता है और अच्छे से जो बनेगा चाहे वह कांतिलाल भरिया हो या अन्य कोई हो अच्छे से काम करेगा , और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता जल्द ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा कर देंगे , वही कम्प्यूटर बाबा ने यूपी की सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि अयोघ्या में दीपावली मनाई वह काफी अच्छा प्रयास था लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री ने धर्म के नाम पर अयोघ्या में जो दीपक जलाएं उसमे घोटाला कर दिया , एक दीपक की कीमत 700 रुपये आकि है इसकी जांच होनी चाहिए । वही अभी सन्त समाज अयोघ्या मे होना वाले फैसले का इन्जार कर रहे है फैसले के बाद योगी सरकार पर सन्त समाज बड़ा हमला करेगा। वही हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव को लेकर कम्प्यूटर बाबा ने कहा आने वाले दिनों में बीजेपी को सबक ले लेना चाहिए और यदि सबक नही लिया तो अंजाम बीजेपी का और खराब होगा। वही कश्मीर में 370 हटने के बाद कम्प्यूटर बाबा ने आव्हान किया कि अब नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान को जवाब दे देना चहिए , वही कम्प्यूटर बाबा में घोषणा की कि यदि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान पर हमला कर तो सन्त समाज कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगा, वही सन्त समाज मे सीमा पर जाकर लड़ेगा। वही हनी ट्रेप को लेकर कहा ऐसी महिलाओ के साथ इस तरह का व्यवहार होना चाहिए ।