बीकानेर
खाजूवाला विधायक श्री गोविन्दराम मेघवाल खाजूवाला दौरे पर रहे,उन्होंने मिस्त्री मार्केट स्थित कांग्रेस कार्यालय मे जन सुनवाई की
दुर दराज से आये हुए लोगो की समस्याओ को सुना
बीकानेर – सत्रह केएचएम के किसानो द्वारा विधायक को केएचएम नहर के मामले को लेकर अवगत करवाया गया।
सरपंच खानुराम मेघवाल के अनुसार केएचएम नहर व बीएलडी नहर मे सीलट कैली व फाल से सम्बंधित समस्या से अवगत करवाया गया ।
जिस पर विधायक श्री गोविन्दराम मेघवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियो को दूरभाष पर बात कर तुरंत मौका मुआयना व समाधान कर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया ।