खुलेआम दादागिरी वो भी डंके की चोट पर : सरकारी क्वार्टर पर कब्जा करने वाले ने खुद थाने में लिख कर दिया की उसने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है लेकिन नहीं हो रही कोई कार्रवाई, हीरानगर थाने का मामला
इंदौर। ईएसआई के सरकारी क्वार्टर पर कब्जा करने वाले द्वारा थाना हीरा नगर थाना क्षेत्र में कब्जा करने की बात स्वीकार करने के बाद भी मामले के प्रति पुलिस का रवैया उदासीन पूर्वक बना हुआ है। बुजुर्ग थाना हीरा नगर के चक्कर काट काट कर परेशान है मामला हीरा नगर थाना अंतर्गत आने वाले ई एस आई के सरकारी क्वाटर पर कब्जा करने का है। प्रताड़ित फरियादी की शिकायत पर थाने आये व्यक्ति ने खुद सरकारी क्वार्टर पर कब्जे की बात स्वीकार की है। आरोपी ने हीरा छेत्र की डॉक्टर कॉलोनी ई एस आई केम्पस में सरकारी क्वाटर पर सरकारी कर्मचारी को कब्जेधारी ने निकालकर क्वाटर से बाहर कर किया। पीड़ित बुज़ुर्ग कर्मचारी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है पीड़ित हीरा नगर थाने पर पहले से कई बार शिकायत कर चुका है ओर इसकी ई एस आई विभाग में भी शिकायत की थी। लेकिन पीड़ित की किसी भी स्थानपर सुनवाई नही हो रहीं है।
जबकि कब्जेधारी ने थाने पर लिखकर दिया कि मेने सरकारी जगह पर कब्जा किया है