खूबसूरत एनआरआई डॉक्टर का झांसा देकर ठगों ने शादी डॉट कॉम के द्वारा व्यापारी से ठगे साढ़े छे लाख, वो बेवकूफ बनाती रही ये बनते रहे : क्राइम ब्रांच सुलझाएगी पूरा मामला
अमरेंद्र सिंह , एडिशनल एसपी , इंदौर
महेश द्विवेदी , पीड़ित
इंदौर पुलिस को लगातार धोखाधड़ी की शिकायते मिल रही है ऐसी कड़ी में इंदौर पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत की उसने शादी डॉट कॉम पर शादी के लिए प्रोफाइल डाली थी जिसके बाद उसे अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने अपनी प्रोफाइल डाली और शादी करने की बात कही ।
इंदौर में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे है जब शादी डॉट कॉम और अन्य इस तरह की शादी डॉट कॉम साइड पर व्यक्ति शादी के लिए प्रोफाइल डालते है और इनका उपयोग धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले लोग करते है कुछ इस तरह की शिकायत लेकर महेश द्विवेदी पुलिस के पास पहुचा और पूरे मामले की शिकायत की , युवक के द्वारा बताया गया कि अमेरिका की रहने वाले एक युवती उषा ने अपनी प्रोफाइल भेजी और शादी करने की इक्छा जाहिर की ,साथ ही शादी के बाद इंदौर में ही रहकर एक हॉस्पिटल खोलने की भी बात कही ,जिसके बाद युवक से युवती उषा ने करेंसी एक्सचेंज के नाम पर अपने एकाउंट पर में छः लाख रुपये डलवाये , उसके बाद दोनो की व्हाट्सएप पर लंबे समय चेटिंग चली लेकिन उसी दौरान महिला उषा ने महेश से बात करना बन्द कर दी ,फिलहाल युवक की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई की बात कही है।